दुकानदार ने लगाया पंपलेट, भारत बना विश्व विजेता तो सोमवार को यहां पर फ्री में मिलेगी चटपटी चाट

अमेठी: विश्वकप का जादू सिर्फ महानगरों या बड़े शहरों में ही नहीं अमेठी जैसे शहर में भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। गौरीगंज में एक चाट दुकानदार ने ऐलान किया है कि अगर विश्वकप में भारत की जीत होती है तो सोमवार को वह लोगों को फ्री में चाट खिलाएगा।

गौरीगंज के हनुमान तिराहे पर स्थित अनुज चाट कार्नर संचालित कर रहे सुरेंद्र गुप्ता का कहना है कि हर क्रिकेट प्रेमी की यही चाहत होती है कि भारत विश्वविजेता बने।

सुरेंद्र ने बताया कि वह बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन रहे हैं। रविवार को विश्वकप का फाइनल मुकाबला है। इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है।

सुरेंद्र का कहना है कि अगर विश्वकप में भारत जीतता है तो सोमवार को वह लोगों को फ्री में चाट खिलाएंगे। इसके लिए उन्होंने एक पंपलेट भी लगाया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.