शादी के एक माह बाद कमरे में नवविवाहिता इस हाल में मिली, परिजनों के पांव तले खिसक गई जमीन

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बिहारीगढ़ थानाक्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। क्षेत्र के गांव शेरपुर खाना जादपुर में रविवार की सुबह नवविवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में घर में रस्सी के फंदे पर लटकी मिली। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को नीचे उतारा। उसके बाद फॉरेंसिक टीम व थाना पुलिस जांच में जुटी। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई।

पूजा पुत्री नाथीराम उत्तराखंड के गांव गांजा माजरा की शादी 21 अक्टूबर 2023 को शेरपुर निवासी मोंटी पुत्र शीशपाल उर्फ पाल्ला के साथ हुई थी। रविवार सुबह जब मायके पक्ष के लोगों की आंख खुली तो पूजा अपने कमरे में फंदे पर लटकी हुई थी।

घटना की सूचना के बाद नव विवाहिता के परिजन भी मौके पर पहुंच गए l पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना अध्यक्ष बीनू सिंह ने बताया कि जांच के बाद ही कारणों का पता लग पाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

08:01