लखनऊ में इंजीनियरिंग की छात्रा से छेड़छाड़, चेहरे पर पिस्टल तानकर अपहरण की कोशिश, बोले- जान से मार दूंगा

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी में आए दिन महिलाओं के साथ अपराध हो रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस इन अपराधियों पर लगाम नहीं लगा पा रही है। पीजीआइ थाना क्षेत्र में सुबह घर के बाहर एक इंजीनियरिंग की छात्रा का आरोपित ने पीछा कर रास्ता रोक छेड़छाड़ किया।

विरोध पर आरोपित ने छात्रा पर पिस्टल तान अपहरण कर अपनी बाइक पर बैठने का दबाव बनाने लगा। आरोपित ने छात्रा से कहा कि चुपचाप बाइक पर बैठ जाओ वरना जान से मार दूंगा। छात्रा के शोर मचाने से आसपास के लोगों को आता देखकर आरोपित फरार हो गया। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपित अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

पीजीआइ प्रभारी बृजेश चंद तिवारी ने बताया कि अमित निजी नौकरी करता है। छात्रा के घर वाले एरिया में ही किराये पर रहता है। वह कुछ महीने से छात्रा को परेशान कर रहा था।  सुबह 11 बजे निजी काम के लिए निकली छात्रा का रास्ता  रोक छेड़छाड़ कर पिस्टल तानकर अपहरण करने की कोशिश की।

छात्रा की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को थोड़ी दूरी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अब पुलिस को वारदात में उपयोग पिस्टल की तलाश है। अभी तक पिस्टल का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है।

पीड़िता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उनका परिवार कुछ समय पहले ही एरिया में शिफ्ट हुआ है। ऐसे में आरोपित की इस हरकत से उसके परिवारीजन भी सहमे है। हालांकि अब आरोपित की गिरफ्तारी के बाद उसने और परिवारीजनों ने चैन की सांस ली है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.