दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, दो युवकों की मौत और दो घायल, परिवार में छाया मातम

यूपी के फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र में रानीपुर गांव के पास हाईवे में दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक चालकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। वहीं, पीछे बैठे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहपुर भेज दिया है।

बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाए थे। कानपुर नगर के महाराजपुर थाने के डोमनपुर गांव का बालवीर औंग थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव अपनी पत्नी रोशनी को लेकर ससुराल दीपावली में आया था।

श्याम जमादार का पुत्र संदीप बहनोई बालवीर को बाइक में लेकर औंग गया था। औंग थाना क्षेत्र के दुर्गागंज का शिवकुमार पासवान का पुत्र अरुण उर्फ उल्लू  पड़ोसी शिवराम के पुत्र मिथुन  को बाइक में लेकर हाजीपुर गांव गया था। दोनों बाइक सवार लौट रहे थे।

इसी बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइकों के परखच्चे उड़ गए। चारों लोग छिटककर हाईवे में दूर गिरे। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया। सूचना पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

रानीपुर गांव के संदीप के बड़ी बहन रोशनी ,छोटी बहन चांदनी व छोटा भाई अंकित है। दुर्गागंज का अरुण ट्रक क्लीनर है। तीन भाई मिथुन व विकास से बड़ा है। माता ननकी का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी विद्या यादव ने बताया घायलों को पीएचसी गोपालगंज भेजा गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.