शॉर्ट सर्किट से साड़ी की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
मऊ: शहर कोतवाली के नगर के न्याज मोहम्मद पुरा स्थित नोमानी कटरा में मंगलवार की भोर में शार्ट सर्किट से साड़ी की दुकान में आग लग गई। जिसमें दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलने पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ने मौके पर पहुंची। शहर कोतवाली के सिंधी कालोनी निवासी नरेश और दिलीप सिंधी की न्याज मोहम्मद पुरा स्थित नॉमिनी कटरा में साड़ी की दुकान है। दीपावली के चलते दुकान बंद थी, मंगलवार की भोर में दुकान के अंदर से धुंआ निकलते देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाते दुकान में रखा 70 फीसदी सामान जलकर खाक हो गया।
पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि आग लगने से दुकान में रखी करीब 10 लाख के करीब का माल जलकर बर्बाद हो गया। बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया ।