पटाखा भरे झोले में विस्फोट, मच गई अफरा तफरी: किशोर के उड़े चीथड़े…चार गंभीर

यूपी के कानपुर देहात के रसूलाबाद कस्बे में आजाद चौक के पास रविवार शाम खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ जमा थी। इसी दौरान पटाखा बेच रहे किशोर के झोले में अचानक से विस्फोट हो गया, जिससे उसके चीथड़े उड़ गए। वहीं पास में खरीदारी कर रहे चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। विस्फोट होते ही अफरा तफरी मच गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी से प्राथमिक इलाज के बाद हैलट अस्पताल कानपुर रेफर किया गया। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। आबादी के बीच आजाद चौक से सुभाष चौक के बीच मूर्तियों की दुकान लगी थी। रविवार शाम  लोहिया नगर रसूलाबाद निवासी अब्दुल दिलशाद उर्फ शाका आतिशबाज का बेटा सुफियान कुछ झोलों में लेकर देशी पटाखे बेच रहा था।

इसी दौरान उसके एक झोले में अचानक से विस्फोट हो गया।  विस्फोट होते ही सुफियान करीब 20 फीट ऊपर उछला और उसके चीथड़े उड़ गए। वहीं, पास में खड़े रंजीत सिंह, दीपक यादव, हर्षित चंदेल, हिमांशू सविता गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। यहां से सभी को कानपुर नगर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि मृतक का पिता पटाखे खरीदकर बेचता है। उसका बेटा सुफियान कहीं पर पटाखे लेकर जा रहा था, इसी दौरान झोला गिरने से पटाखे फूट गए। इससे हादसा हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.