नाली से पानी निकासी को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई को धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में दिवाली पर नाली से पानी निकासी के मामूली में युवक ने बड़े भाई पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। बचाने पहुंची पुत्र वधू भी पिटाई में घायल हो गई। पर्व की खुशियां मातम में बदल गईं।
कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर टिलियां गांव निवासी रामकिशन और उनके छोटे भाई श्रीकृष्ण के घर एक ही मकान में हैं। श्रीकृष्ण के मकान की नाली का पानी बड़े भाई रामकिशन के दरवाजे से होकर जाता है। अक्सर पानी ओवरफ्लो हो जाने पर रामकिशन के दरवाजे के सामने गंदगी फैल जाती है।
इसे लेकर आए दिन भाइयों में विवाद होता है। शनिवार शाम गंदगी फैलने पर दोनों भाइयों में विवाद हो गया। इस दौरान गुस्साए श्रीकृष्ण ने बड़े भाई रामकिशन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। रामकिशन की मौके पर ही मौत हो गई। घायल पुत्र वधु सिया देवी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां से गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया।
सूचना पर सीओ सोहराब आलम व इंस्पेक्टर जेपी पाल सीएचसी पहुंचे। परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी की। सीओ ने बताया की रिपोर्ट दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। रामकिशन खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके दो पुत्र दुर्गा व देव सिंह हैं।