मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 153 करोड़ की विकास परियोजनाओं की दी सौगात, बोले- यह नए उत्तर प्रदेश का नया गोरखपुर है

यूपी के गोरखपुर जिले में रविवार को वनटांगिया समाज के लोगों के साथ सीएम योगी दिवाली मना रहे हैं। उन्होंने गोरखपुर जिले को करीब 153 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन में आयोजित दीपोत्सव समारोह में सीएम ने जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के गांवों से संबंधित 91 करोड़ रुपये की 32 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और 62 करोड़ रुपये की लागत वाली 20 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा कि यह नए उत्तर प्रदेश का नया गोरखपुर है। यहां रोजगार और विकास दोनों साथ-साथ हैं। करीब सौ साल तक उपेक्षा का दंश झेलने को अभिशप्त रहे वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन को अब जिले के अति विशिष्ट गांव के रूप में जाना जाता है। इसकी वजह है 2017 से ही मुख्यमंत्री योगी द्वारा इस गांव में दीपोत्सव मनाना। योगी यहां वर्ष 2009 से ही बतौर सांसद दीपावली मनाते रहे हैं और छह साल पहले मुख्यमंत्री बनने के बाद भी उन्होंने इस परंपरा में रुकावट नहीं आने दी।

वनटांगिया समाज की बदहाली, योगी आदित्यनाथ के इस गांव में जाने के बाद खुशहाली में बदलती चली गई। बतौर सांसद उन्होंने लोकसभा में वनटांगिया समाज के अधिकारों के लिए लड़कर 2010 में अपने स्थान पर बने रहने का अधिकार पत्र दिलाया। 2017 में मुख्यमंत्री बने तो वनटांगिया गांवों को राजस्व ग्राम का दर्जा देकर उन्हें शासन प्रदत्त सभी सुविधाओं का हकदार बना दिया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.