बहादुरगंज में घर में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार और भीषण लपटों से मचा हड़कंप, एक की मौत
प्रयागराज मे बहादुरगंज स्थित एक मकान में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। बीच बाजार में लगी आग से लोगों में खलबली मच गई। आग से घर में मौजूद भवन स्वामी झुलस गया जबकि अन्य को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दमकल कर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं आग से झुलसे गृह स्वामी विनोद कुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
आग किन कारणों से लगी है यह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन शॉर्ट सर्किट से घटना होने की आशंका जताई जा रही है। बहादुरगंज में रहने वाले विनोद कुमार केसरवानी दोना पत्तल के थोक विक्रेता है। घर में ही उन्होंने गोदाम भी बना रखा था।
शनिवार सुबह अचानक मकान के तीसरी मंजिल से आग की लपटे उठने लगी। घर में मौजूद लोग जब कुछ समझ पाते आग ने दूसरी मंजिल को भी चपेट में ले लिया। इससे सभी घर के भीतर ही फंस गए। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग से विनोद कुमार झुलसे हैं ।