बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात, दोस्तों की तरह बाहों में बाहें डाले आए नजर
लखनऊ। बॉलीवुड के हीमैन और सदाबहार अभिनेता धर्मेन्द्र ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गर्मजोशी के साथ मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी और धर्मेन्द्र पुराने दोस्तों की तरह एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले नजर आए। मुलाकात के दौरान दोनों के चेहरे पर मुस्कान और गर्मजोशी नजर आई।इस मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद यूजर्स तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।
फिल्म इक्कीस की शूटिंग के लिए सुपर स्टार धर्मेंद्र इन दिनों लखनऊ में है। धर्मेंद्र ने गुरुवार से फिल्म इक्कीस की शूटिंग शुरू की थी। इस फिल्म की कहानी परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन से प्रेरित है। निर्देशक और निर्माता टीम सोमवार को लखनऊ पहुंच गई है। इससे पहले टीम ने चंडीगढ़ में शूटिंग की थी। पूरी टीम चंडीगढ़ से सीधे लखनऊ पहुंची थी।