महिला का सिर व हाथ कटा शव बरामद, दो बोरी में हाइब्रिड गोल बैंगन भी पड़ा मिला, जांच में जुटी पुलिस

यूपी के फतेहपुर जिले में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कोरसम नहर पुल के पास पटरी की झाड़ियों में एक महिला का सिर व दोनों हाथ कटा शव बरामद हुआ है। शुक्रवार सुबह एक किसान ने अपने खेतों पर जाते समय शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर थानाध्यक्ष आनंदपाल सिंह, चौकी प्रभारी जयप्रकाश सिंह, सीओ बिंदकी सुनील कुमार दुबे, अपर पुलिस अधीक्षक  उदयशंकर सिंह पहुंचे।

घटनास्थल पर दो बोरी में हाइब्रिड गोल बैंगन भी पड़ा मिला है। लगभग तीस वर्षीय महिला मैक्सी, ब्लाउज पहने हुए है। पुलिस महिला का पता लगाने के लिए थाने की क्राइम ब्रांच को लगाया गया है। पुलिस बैंगन की खेती व नहर में लगे कैमरों की मदद लेने की बात कर रही है। ऐसे बैंगनों की खेती कानपुर के महाराजपुर में होती है। ऐसे में पुलिस वहां भी जानकारी जुटा रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.