सपा सांसद डिंपल यादव ने यौन शिक्षा पर किया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान का समर्थन

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सांसद और दिवंगत मुलायम सिंह यादव  की बहू डिंपल यादव भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान के समर्थन में उतर आई हैं। उन्होंने कहा है कि यौन शिक्षा पर खुलकर बात होनी चाहिए।

सीएम नीतीश कुमार  के प्रजनन दर को लेकर विधानसभा में दिए गए बयान पर बवाल मचा हुआ है। इस बीच तेजस्वी यादव  के बाद सीएम को सपा सांसद डिंपल यादव  का समर्थन मिला है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने गुरुवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार  कहना चाह रहे थे कि यौन शिक्षा के मामले में आमतौर पर लोग खुलकर नहीं बोलते हैं।

उन्होंने अपने तरीके से अपनी बात को रखा है। मेरा भी यही कहना है कि यौन शिक्षा देनी चाहिए और इस पर खुलकर बात होनी चाहिए।

गर्भनिरोधक का उपयोग होना चाहिए, क्योंकि हमारी जो जनसंख्या है भारत की वो लगातार बढ़ती जा रही है। इस पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान का समर्थन किया था।

तेजस्वी यादव ने नीतीश के बयान का बचाव करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री ने अपनी बात यौन शिक्षा के संदर्भ में कही थी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.