अवैध संबंधों के शक में शिक्षक को दिन दहाड़े धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट,आरोपी फरार
आगरा। धौलपुर की सीमा से लगे खेरागढ़ के गांव लालपुर में दिन दहाड़े खेत में दौड़ाकर शिक्षक की हत्या कर दी। हाथ में धारदार हथियार लेकर पीछे दौड़े हत्यारोपित ने उसके पेट पर ताबड़तोड़ कर वार किए। पुलिस को शव की शिनाख्त करने में कई घंटे लग गए। हत्या के पीछे अवैध संबंधों का शक बताया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है।
धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र का रहने वाला अनिल राजपूत प्राइवेट स्कूल में शिक्षक था। वह रिश्तेदार कमलेश के यहां आता-जाता था। कमलेश को शक हो गया कि अनिल के उसकी पत्नी से अवैध संबंध हैं। अनिल बुधवार को कमलेश के घर पर आया था। थोड़ी देर बाद पीछे से कमलेश पहुंच गया और धारदार हथियार से उस पर हमले का प्रयास किया। अनिल किसी तरह वहां से बचकर खेतों की तरफ भागा।
लगभग पांच सौ मीटर दूर तक कमलेश ने दौड़ाया और गिरने पर उसके पेट पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। खेत में युवक का शव मिलने की सूचना पर डीसीपी सोनम कुमार, एसीपी महेश कुमार फोर्स के साथ पहुंचे, लेकिन शव के पास कोई पहचान का चिन्ह नहीं था।
शर्ट पर लगे टेलर के टैग के जरिए दो घंटे बाद उसकी शिनाख्त हो पाई। कमलेश की पत्नी ने बताया कि अनिल तीन साल से उसके घर पर आता जाता था। महिला ने बताया कि उसने पति कमलेश के खिलाफ धौलपुर में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद से वह पति से अलग रहती थी। पति कमलेश कभी-कभी बच्चों से मिलने आता था। आज अनिल उससे मिलने आया था। थोड़ी देर बाद कमलेश भी पहुंच गया और अनिल की हत्या कर दी।
मृतक के पेंट की जेब से बाइक की चाबी के अलावा कोई सामान नहीं मिला। उसकी शर्ट पर धौलपुर के न्यू स्टाइल टेलर का टैग लगा था। मृतक का फोटो लेकर पुलिस टेलर के पास पहुंची। टैग और फोटो दोनों दिखाए, जिसके बाद टेलर ने अनिल के रूप में पहचान की।
लोगों का कहना है कि खेत में गोली भी चली थी। आशंका है कि पेट पर बांक से ताबड़तोड़ प्रहार करने के बाद हत्यारोपित ने गोली भी मारी हो। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।