पहले चरण में 37 जिलों में मतदान जारी, बूथों पर लगी मतदाताओं की लाइन

नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में आज 37 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में कुल 7592 पदों के लिए चुनावी रण में उतरे 44226 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद होगा। मतदान जारी है। बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइनें लगीं हैं वेस्ट यूपी के 4 जिलों में आज प्रथम चरण में महापौर और पार्षद के लिए मतदान हो रहा है। शामली, मुजफ्फरनगर सहारनपुर और बिजनौर में आज मतदाता अपने मत का प्रयोग कर कस्बे की सरकार चुनेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदान शुरू होते ही गोरखपुर में अपना वोट डाला। सीएम योगी ने सबसे पहले मतदान किया

सीएम योगी ने कहा कि आज मौसम भी सुहाना है, ऐसे में जनता एक अच्छी सरकार चुने। ऐसा मैं मानता हूं। जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करे। हर हाल में मतदान करे। मुझे विश्वास है कि यह चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे। मतदान हमारा कर्तव्य है जिसका बेहतर उपयोग किया जाना चाहिए इसलिए मेरी प्रदेश के मतदाताओं से अपील है कि मतदान अवश्य करें।

मतदान के बाद सीएम योगी ने कहा कि यूपी में 37 जिलों में निकाय चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि नगर निकाय के चुनाव के प्रथम चरण का आज मतदान प्रारंभ हो चुका है। प्रदेश में 4.32 करोड़ से अधिक मतदाता भाग ले रहे हैं और वह नगरीय व्यवस्था को सुदृढ़ और सुंदर बनाने के लिए मतदान करेंगे। प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को सकुशल कराने की सारी व्यवस्थाएं की हैं।

भाजपा ने निकाय चुनाव में सभी 17 नगर निगम में जीत के साथ 60 प्रतिशत तक वोट हासिल करने का लक्ष्य रखा है। लिहाजा भाजपा के सामने सभी सीटों पर जीत के साथ जीत का अंतर बढ़ाने की भी चुनौती है।

नगर निकाय के पहले चरण की वोटिंग बृहस्पतिवार की सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गई। जिले के कुल 12 निकायों में अध्यक्ष व सभासद पद के लिए मतदान कराया जा रहा है। चुनावी मैदान में 12 अध्यक्ष व 208 सभासद पदों के लिए कुल 1380 प्रत्याशी मैदान में हैं।  सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक 4 लाख 35000 से ज्यादा मतदाता शहर की सरकार चुनने के लिए घरों से निकलेंगे और बूथ पर पहुंचकर अपने मनपसंद प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे। सुबह  मतदान स्थलों पर भीड़ तो कम थी, लेकिन सुरक्षा के तगड़े इंतजाम थे। पुलिसकर्मियों ने एक-एक गतिविधि पर नजर बनाए रखा

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.