69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थियों ने भाजपा कार्यालय घेरा, बोले- वोट ले लेते हैं पर हक नहीं देते

लखनऊ: 69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति से वंचित आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों ने सोमवार को लखनऊ में भाजपा कार्यालय का घेराव किया और नियुक्ति दिलाने की मांग करते हुए नारेबाजी की।

अभ्यर्थियों ने कहा कि पिछले तीन साल से वह भटक रहे हैं। सरकार से लेकर पिछड़ा वर्ग आयोग भी मान चुका है कि उनका हक मारा गया है। सरकार ने 6400 अभ्यर्थियों की सूची भी तैयार की थी लेकिन कुछ नहीं हुआ।

अभ्यर्थियों ने कोर्ट से निरस्त सूची के बाद समायोजन की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह भाजपा कार्यालय के बाहर इसलिए आए हैं कि पिछड़ों के नाम पर वोट तो लिया जाता है लेकिन उनका हक नहीं दिया जाता। अभ्यर्थियों का नेतृत्व विजय यादव ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.