मैनपुरी की प्राइवेट बस में मिली युवक की लाश,परिवार के लोगों में मच गई चीख पुकार

यूपी के मैनपुरी के बेवर में शनिवार सुबह छिबरामऊ तिराहे के पास खड़ी प्राइवेट बस से युवक का शव मिला। सूचना पर पुलिस और परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। युवक के शव को देख परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। मौत कैसे हुई ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

धनकारी काजीटोला निवासी अतुल पाल प्राइवेट बस में हेल्पर था। परिवार के लोगों ने बताया कि वो रात को घर पर कम ही आता था। दिनभर काम करने के बाद रात को बस में हो सो जाता था। मृतक के भाई टिंकू ने बताया कि रोज की तरह शुक्रवार रात 10:00 बजे के लगभग अतुल पाल खाना खाकर सोने के लिए बस में चला आया, जब सुबह देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन बस में उसे देखने आए, जहां अतुल की लाश पड़ी हुई थी।

परिवार के लोगों ने बताया कि अतुल के शरीर पर चोटों के निशान हैं। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.