ऑनलाइन प्यार करना पड़ा भारी, फेसबुक की फ्रेंड ने शादी का वादा करके युवक को लगाया 22 लाख रुपये का चूना

नई दिल्ली: ऑनलाइन प्यार की तलाश करना अब आम बात हो गई है। मार्केट में तमाम तरह के डेटिंग एप्स हैं। वैसे तो डेटिंग एप्स इसी के लिए बने हैं, लेकिन कई लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्यार की तलाश करते हैं। कईयों को तो उनका सच्चा प्यार सोशल मीडिया पर मिल जाता है लेकिन कई लोगों के साथ बड़ा धोखा हो जाता है। पुणे के एक 30 साल के युवक को फेसबुकिया प्यार में बड़ा धोखा मिला है।

पुणे के एक 30 वर्षीय युवक की दोस्ती फेसबुक पर एक महिला से हुई। फेसबुक फ्रेंड ने युवक से शादी का वादा किया था। फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक महिला मित्र का नाम गायत्री है और वह महाराष्ट्र के संगमनेर की रहने वाली है।

महिला से युवक की पहले दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गयी। दोनों ने शादी का वादा किया। इसी बीच महिला ने युवक से कहा है कि उसे पैसे की काफी जरूरत है जिसके बाद युवक ने उसके खाते में करीब 22 लाख रुपये कई बार में ट्रांसफर किए। कुछ दिन बाद जब युवक ने पैसे वापस मांगे तो महिला ने मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया और फोन भी स्विच ऑफ हो गया। इसके बाद युवक ने पुलिस से इसकी शिकायत की है। युवक ने जिसे महिला समझकर दोस्ती की वह एक साइबर ठग निकली।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.