हीरोइन बनाने का झांसा देकर करते थे ये काम, दंपती सहित तीन गिरफ्तार
वाराणसी में नाबालिग लड़कियों को हीरोइन बनाने का झांसा देकर आर्केस्ट्रा संचालकों को बेचने वाले दंपती सहित तीन लोगों को रोहनिया थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान परमानंदपुर के चंदन सोनकर व उसकी पत्नी राधा सोनकर और मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र निवासी राजू सोनकर के तौर पर हुई है। तीनों के पास से पुलिस ने दो लडकियाँ बरामद की है।
रोहनिया क्षेत्र के एक स्कूल में हाईस्कूल में पढ़ने वाली केशरीपुर और भुल्लनपुर की दो छात्राएं घर से निकलीं। इसके बाद वापस नहीं लौटीं। केशरीपुर की छात्रा ने अपने घर पर चिट्ठी छोड़ी थी कि अब कुछ बन कर ही लौटेंगे, मां परेशान मत होना। काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का पता नहीं लगा तो परिजनों ने रोहनिया थाने में तहरीर दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू की। रोहनिया इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि रात को दरोगा लक्षीराम चौबे, विद्यासागर व किरन यादव की टीम गश्त पर निकली थी। रात 12:15 बजे के लगभग मिल्की चक मोड़ पर दो लड़कियों और एक महिला के साथ दो पुरुषों को देख कर पुलिस टीम ने उनसे पूछताछ की। दोनों वही लड़कियां थीं जो घर से गायब थीं। सभी को थाने लाकर पूछताछ की गई तो दोनों लड़कियों के गायब होने की गुत्थी सुलझी
पुलिस की पूछताछ में दंपती सहित तीनों आरोपियों ने बताया कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से लड़कियों को हीरोइन बनाने का झांसा देते थे। जो उनके झांसे में आ जाता था, उसका सौदा आर्केस्ट्रा संचालकों से करके उन्हें सौंप देते थे। बरामद दोनों लड़कियां भी उनके झांसे में आकर हीरोइन बनने आई थीं। वाराणसी में आर्केस्ट्रा संचालकों से दोनों को सौंपने के लिए बात की गई, लेकिन सौदा तय नहीं हो पाया। इसीलिए दोनों लड़कियों को लेकर तीनों मिर्जापुर जाने के लिए मिल्कीचक मोड़ पर वाहन का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस आ गई और तीनों पकड़े गए