भाजपा सांसद मेनका गांधी ने किया पहलवानों का समर्थन, बोलीं- भगवान करें उन्हें न्याय मिले
केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद मेनका गांधी ने धरने पर बैठी पहलवानों के लिए भगवान से न्याय मांगा है। वह अपने चार दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंची हैं। सांसद मेनका गांधी से जब धरने पर बैठी महिला पहलवानों के संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बहुत ही नपे तुले शब्दों में जवाब दिया।
उन्होंने धरने पर बैठी महिला पहलवानों के लिए बस इतना ही कहा कि यह अफसोस की बात है। भगवान करें उन्हें न्याय मिले। उल्लेखनीय है कि पहलवानों ने भाजपा के ही सांसद व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कई आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन शुरू किया है।
ऐसे में भाजपा सांसद मेनका गांधी के इस संक्षिप्त समर्थन से उन्हें बल मिलेगा तो विपक्षी भी मुखर हो सकते हैं। वहीं चुनावी सभा के दौरान मेनका गांधी ने यूपी में माफियाओं पर हुई कार्रवाई की भी तारीफ की थी जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार की कार्रवाई से माफिया अपने घरों में दुबक गए हैं
उन्होंने कहा कि आम आदमी शराफत से रहना चाहता है, वह चाहता है कि वह बिना किसी से डरे अपना जीवन यापन करे। इस तरह चुनाव प्रचार के बहाने मेनका गांधी ने सरकार की तारीफ की है