आज मिर्जापुर आ रहे हैं सीएम योगी, जिले में करेंगे दो सौ करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास, मां विंध्यवासिनी का करेंगे दर्शन
मिर्जापुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को जिले के लालगंज में आ रहे हैं। पहले वह मां विंध्यवासिनी का दर्शन करेंगे उसके बाद लालगंज के मिलिट्री ग्राउंड में दो सौ करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही कई योजनाओं के लाभार्थियों को भी प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। सोमवार की सुबह से ही जिला प्रशासन व सुरक्षा अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
मुख्यमंत्री 306 लाख रुपये से निर्मित 17 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का लोकार्पण करेंगे। साथ ही 419 30 लाख रुपये से 172 विद्यालयों की चहारदीवारी के निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री नगर पालिका मिर्जापुर के टांडाफाल में बने कान्हा गोशाला का लोकार्पण करेंगे। इसका निर्माण एक करोड़ 85 लाख रुपये खर्च कर किया गया है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग के पांच करोड़ 97 लाख रुपये की लागत से बने 100 आरोग्य केंद्रों का लोकार्पण भी करेंगे। इसके अतिरिक्त पंचायती राज विभाग के 58 कार्यों का लोकार्पण व 253 का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के 12 कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे। सीएंडडीएस की यूनिट 38 तथा उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय के तीन कार्यों का लोकार्पण व चार कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसी प्रकार वे लोक निर्माण विभाग खंड दो के तीन कार्यों का लोकार्पण व नगर पालिका परिषद के एक कार्य का लोकार्पण करेंगे। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के दो कार्यों का लोकार्पण व एक कार्य का शिलान्यास भी होना है। कई अन्य विभागों के कार्यों का भी लोकार्पण होना है केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के लिए मंच व्यवस्था, पंडाल व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं का भ्रमण कर निरीक्षण किया। साथ ही जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनंदन से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।