इकदिल में विराट रामलीला का शुभारम्भ थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने फीता काटकर किया
इकदिल / इटावा: विराट रामलीला समिति एवं श्री विराट दंगल समिति द्वारा प्राइमरी स्कूल इकदिल के मैदान में आयोजित की जा रही रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमित कुमार मिश्रा थाना प्रभारी ने फीता काटकर किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह चौहान, शिव कुमार सिंह संजू चौहान, समाजसेवी डॉ.सुशील सम्राट, रघुवीर सहाय गुप्ता, सुरजीत तिवारी प्रधान भूलपुरा, उमेश राठौर, चैयरमैन प्रतिनिधि अभिषेक गोयल, पुष्पेंद्र राजपूत आदि उपस्थित रहे । अध्यक्ष रंजीत सिंह राठौर, महामन्त्री आलोक राजपूत, प्रबन्धक अरविंद राजपूत, पम्मी राजपूत, बंटी राजपूत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम के प्रथम दिन भगवान श्री गणेश जी के पूजन के साथ श्री राम जन्म, जानकी जन्म, रावण जन्म आदि लीलाओं का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया । सफल संचालन दंगल प्रबन्धक राजू राजपूत ने किया ।