आज कानपुर आएंगे सीएम योगी, करेंगे 153 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को शहर में 153 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इनमें 43 परियोजनाओं का शिलान्यास व 110 का लोकार्पण किया जाएगा। कुल 501 करोड़ रुपये के विकास कार्य हैं। केडीए, जल निगम, पीडब्लयूडी, एनएचएआइ, यूपी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन, स्मार्ट सिटी मिशन, नगर निगम, ग्रामीण अभियंत्रण से जुड़े विकास कार्य इसमें शामिल हैं।
यहां वह भाजपा के अनुसूचित वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सीएम हेलीकॉप्टर से साउथ क्रिकेट एकेडमी, किदवईनगर में उतरेंगे। वहां से कार से राष्ट्रीय इंटर कॉलेज जनसभा में पहुंचेंगे। 12:45 से 1:50 बजे तक जनसभा में रहेंगे। इसके बाद राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पांडुनगर में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। वहां से कार से जेके समूह की ओर से आयोजित कार्यक्रम में समूह की महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित करेंगे। वहां से 3:10 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे
जिलाधिकारी विशाख जी ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर किदवई नगर व जेके मंदिर स्थित कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी तैयारी देखी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी तैयारी की निगरानी कर लें, किसी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन समेत संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।