करौली सरकार के आश्रम मे एक भक्त की संदिग्ध हालात में मौत

बिधनू स्थित करौली सरकार  के आश्रम में रविवार देर रात एक नोएडा निवास बुजुर्ग भक्त की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक ने साक्ष्य जुटाए। परिजनों की मांग पर पुलिस ने मौत का कारण पता करने के लिए शव का दो डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया

ग्रेटर नोएडा निवासी 56 वर्षीय देवेंद्र सिंह भाटी करीब चार दिन पहले लवकुश आश्रम आए थे। आश्रम के देवादार गोपाल गुप्ता ने पुलिस को बताया कि देवेंद्र सिंह आश्रम के अंदर बने भवन की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में रुके हुए थे। रविवार सुबह 7:30 बजे घूमकर लौटे और अपने कमरे में चले गए। इसके बाद से उन्हें नहीं देखा गया।

इसके बाद रात नौ बजे तक उनके बाहर न निकलने पर सेवादारों ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर कटर की मदद से दरवाजा काटा गया तो देवेंद्र सिंह का शव जमीन पर पड़े गद्दे पर औंधे मुंह पड़ा हुआ था। इस पर नोएडा में रहने वाले उनके परिजनों को सूचना दी गई।

परिजनों ने सोमवार तड़के शहर पहुंचकर किसी अनहोनी की आशंका के चलते डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने की मांग की। शव को डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम और वीडियोग्राफी कराई गई। हालांकि, मौत का कारण स्पष्ट नही हुआ। एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.