बच्चों को लेकर जा रही स्कूल वैन को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, नौ बच्चे घायल,  मची चीख-पुकार

यूपी के शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा कस्बा के मोहल्ला बिल्लीगंज में बृहस्पतिवार दोपहर करीब तीन बजे बच्चों को लेकर जा रही स्कूली वैन को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एसएसडीएम स्कूल के नौ बच्चे घायल हो गए। दो बच्चों की हालत गंभीर है। इन्हें बरेली रेफर कर दिया गया है।

वैन 13 बच्चों को लेकर स्कूल से चली थी। मोहल्ला बिल्लीगंज में चार बच्चों को उतारने के बाद वैन आगे बढ़ी। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर ओवरटेक करते समय ट्रक ने पीछे से स्कूल वैन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही चीख-पुकार मच गई।

हादसे में वैन में सवार नौ छात्र-छात्राएं घायल हो गए। सभी घायल को तुरंत सीएचसी ले जाया गया। यहां पर उनका प्राथमिक इलाज किया गया। दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें बरेली रेफर कर दिया गया। आसपास के लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.