विश्व हिंदू परिषद ने हिन्दू महिलाओं से की अपील, मुस्लिम युवकों से करवा चौथ पर मेहंदी न लगवाएं महिलाएं, बनाए अलग केंद्र
मुजफ्फरनगर: करवाचौथ पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शहर में 11 स्थानों पर मेहंदी केंद्र खोलने का निर्णय लिया है। इन केंद्रों पर हिंदू बहनें ही मेहंदी लगाएंगीं। विहिप ने यह अपील की है कि करवाचौथ पर मुस्लिम युवकों से मेहंदी न लगवाएं
जनपद में बीते कई वर्षो से करवाचौथ पर मेहंदी लगवाने को लेकर हंगामे की स्थिति होती रही। बीते वर्ष भी कुछ संगठनों ने मुस्लिम युवकों के मेहंदी लगाए जाने का विरोध किया था। इस बार विहिप ने बजरंग दल और राष्ट्र सेविका समिति के सहयोग से शहर में 11 स्थानों पर मेहंदी केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है।
ये सभी केंद्र हिंदू बाहुल्य क्षेत्रों में बनाए गए हैं, जिससे महिलाओं को मेहंदी लगवाने के लिए दूर न जाना पड़े। विहिप नेता ललित माहेश्वरी का कहना है कि 30 और 31 अक्टूबर को दिन में साढे बारह बजे से इन केंद्रों पर मेहंदी लगाई जाएगी।
शहर की महिलाओं से अपील है कि वह इन केंद्रों पर हिंदू बहनों से ही मेहंदी लगवाएं। इस पवित्र त्योहार पर मेहंदी लगाने वाले दूसरे समुदाय के युवकों से दूर रहें। सभी 11 केंद्रों पर टीम गठित कर दी है और सभी केंद्रों के मोबाइल नंबर भी जारी कर दिए हैं।