गूगल ने डार्क वेब रिपोर्ट फीचर को जारी कर दिया है, गूगल डार्क वेब फीचर रिपोर्ट से लेकर कॉल रिकॉर्डिंग पर हाईकोर्ट के फैसले तक, जानें प्रमुख अपडेट्स

नई दिल्ली : गूगल ने डार्क वेब रिपोर्ट फीचर को जारी कर दिया है। इस फीचर की मदद से आप अपनी डार्क वेब रिपोर्ट निकाल सकते हैं। डार्क वेब रिपोर्ट से आपको इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि आपका निजी डाटा लीक हुआ है या नहीं। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुताबिक बिना मंजूरी मोबाइल फोन कॉल को रिकॉर्ड करना संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत निजता के अधिकार का उल्लंघन है। व्हाट्सएप का 2021 वाला प्राइवेसी विवाद फिर से सामने आया है। सरकार ने एक बार फिर से व्हाट्सएप से मैसेज सोर्स की जानकारी मांगी है जिसे व्हाट्सएप ने देने से इनकार कर दिया है।

फोन टैपिंग के चर्चित केस नीरा राडिया पर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पति-पत्नी विवाद के बीच मोबाइल रिकॉर्डिंग के मामले पर फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा है कि किसी भी सूरत में कॉल रिकॉर्डिंग को साक्ष्य के तौर पर अदालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। कोर्ट के मुताबिक बिना मंजूरी मोबाइल फोन कॉल को रिकॉर्ड करना संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत निजता के अधिकार का उल्लंघन है

गूगल डार्क वेब रिपोर्ट फीचर भारत समेत दुनिया के कई देशों में जारी कर दिया है। डार्क वेब रिपोर्ट की मदद से आप अपनी डार्क वेब रिपोर्ट निकाल सकते हैं। डार्क वेब रिपोर्ट से आपको इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि आपका निजी डाटा लीक हुआ है या नहीं। इस रिपोर्ट की मदद से आप अपने गूगल अकाउंट को सुरक्षित रख सकेंगे

2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 2021 के प्राइवेसी विवाद को बंद संदूक से बाहर निकाला गया है। सरकार ने एक बार फिर से व्हाट्सएप से मैसेज सोर्स की जानकारी मांगी है जिसे व्हाट्सएप ने देने से इनकार कर दिया है। सरकार का कहना है कि व्हाट्सएप किसी भी मैसेज के सोर्स की जानकारी दे यानी किसी मैसेज को सबसे पहले किसने भेजा इसकी जानकारी सरकार को चाहिए।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.