इस्राइल-हमास युद्ध के चलते फलस्तीन में भोजन और दवाओं का संकट, भारत ने पहुंचाई 38.5 टन राहत सामग्री

नई दिल्ली: भारत ने इस्राइल-हमास युद्ध के चलते खाने-पीने के सामान और दवाओं की कमी से जूझ रहे फलस्तीनियों के लिए मानवीय मदद भेजी है। गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से सुबह उड़ा भारतीय वायुसेना का सी-17 परिवहन विमान करीब 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर शाम को मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचा। भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह आतंकी संगठन हमास के खिलाफ इस्राइल व निर्दोष फलस्तीनियों के साथ खड़ा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स पर कहा, फलस्तीन के लिए भारत की मानवीय सहायता मिस्र पहुंची। वहां राजदूत अजीत गुप्ते ने राहत सामग्री रेड क्रिसेंट को सौंपी। इनमें जीवनरक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता संबंधी सामान और पानी स्वच्छ करने के टैबलेट समेत अन्य वस्तुएं शामिल हैं। इस बीच, मिस्र से और 17 ट्रक राहत सामग्री गाजा पहुंची है। शनिवार को राफा सीमा खुलने के बाद 20 ट्रकों से पानी, खाने के सामान और दवाएं भेजी गईं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.