इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ने भगवान राम और कृष्ण पर की अभद्र टिप्पणी, विश्व हिंदू परिषद ने दी तहरीर

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विक्रम पर भगवान राम और कृष्ण के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा है। एक्स पर किया गया पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल ने कर्नलगंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं हिंदू जागरण मंच ने संयुक्त तत्वाधान में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विक्रम के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। आरोप है कि डॉ. विक्रम ने भगवान राम और कृष्ण के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करके लोगों की आस्था पर चोट पहुंचाई है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।

नेताओं ने कहा कि इस तरह के व्यक्ति का विश्वविद्यालय में होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उनकी इस टिप्पणी से समाज में अराजकता फैल सकती है और आपसी सौहार्द्र बिगड़ सकता है। इससे इविवि की छवि भी समाज में धूमिल हो रही है।

हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक आचार्य राजेश त्रिपाठी ने कहा कि,” इविवि जैसे शैक्षिक संस्थान के शिक्षक द्वारा इस तरह की टिपण्णी करने से लोग काफी आहत हैं। हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक शुभम ने कहा कि भारतीय संविधान ने हमें स्वतंत्र होकर बोलने की छूट दी है, इसी का फायदा उठा विक्रम जैसे लोग समाज में अराजकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं। उन्हें यह नहीं पता कि कोई भी ऐसी टिप्पणी, जिससे देश की सुरक्षा तथा सार्वजनिक व्यवस्था बिगड़ सकती है उसकी अनुमति संविधान नहीं देता है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.