राहुल-प्रियंका को सांसद साक्षी महाराज की चुनौती, कहा- ‘ हिम्मत है तो उन्नाव आकर चुनाव लड़ें’

उन्नाव: उन्नाव के सांसद डॉ.सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज एक बार फिर बयानबाजी कर खुद को चर्चा में ले आए। कांग्रेस पर कड़े प्रहार करते हुए कहा कि राहुल और प्रियंका में हिम्मत है, तो उन्नाव आकर चुनाव लड़ते हुए उनसे मुकाबला करें। वह शनिवार को सरैया वाटिका के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हमने कापी बहुत अच्छी लिखी है, सुलेख में उत्तर लिखा है। हर प्रश्न का उत्तर बखूबी दिया है। हमें विश्वास है कि उन्नाव की जनता उत्तर पुस्तिका जांच कर उन्हें 99 फीसदी नंबर जरूर देगी। राम मंदिर के मुद्दे पर कहा कि अयोध्या में बन रहा राम मंदिर पांच सौ वर्ष की लड़ाई का परिणाम है।

इसके लिए हमने छाती पर गोलियां खाई हैं और आंदोलन झेले हैं। उन्होंने कहा कि इस समय विपक्ष के पास एक नारा है मोदी हटाओ, लेकिन किसे लाओ आज तक नाम नहीं बता सके।  सरैया वाटिका का शुभारंभ करके सांसद साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.