विंध्याचल जा रहे दर्शनार्थियों भरा पिकअप वाहन पलटने से महिला समेत दो लोगों की मौत, मची चीखपुकार

यूपी के मिर्जापुर जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ। लालगंज थाना क्षेत्र के गैपुरा रोड पर कुशियरा फॉल के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 31 लोग घायल हुए। इनमें से 17 की हालत गंभीर है। लालगंज थाना क्षेत्र के गड़बड़ गांव से विजयपुरा व विंध्याचल दर्शन के लिए एक पिकअप में सवार होकर 33 लोग जा रहे थे।

गैपुरा मार्ग पर कुशियरा फॉल के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर पिकअप पलट गया। मौके पर चीखपुकार मच गई। पिकअप सवार सभी लोग घायल हो गए। चार एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज लाया गया

जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने 17 श्रद्धालुओं को मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। मंडलीय अस्पताल पहुंचने में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं तीन लोगों को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। कलुई देवी  और उसके देवर भोला की मौत हो गई।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि अर्जुन की दो वर्षीय पुत्री आराध्या को तनिक भी खरोच नहीं आई है

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.