सगे चाचा ने छह माह की मासूम भतीजी से किया दुष्कर्म,आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मुस्करा थाना क्षेत्र के एक गांव में छह माह की बालिका से सगे चाचा के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था। इसमें पीड़िता की हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान साक्ष्यों की बरामदगी के लिए पुलिस आरोपी को लेकर घटनास्थल गई थी। इस दौरान आरोपी ने भागने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस मुठभेड़ हो गई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
मुस्करा थाना क्षेत्र के एक गांव में शाम चार बजे के बाद एक छह माह की बालिका घर के आंगन में खेल रही थी। जिसे उसका चाचा अखिलेश अपने साथ ले गया और उसके गुप्तांग में उंगली डाल गंदी हरकत की। मासूम के अधिक ब्लड निकलने पर आरोपी उसे आंगन में छोड़कर भाग गया
पीड़िता का पिता उसे मुस्करा सीएचसी ले गए, जहां हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया। मुस्करा इंस्पेक्टर बृजमोहन ने बताया कि सगे चाचा ने छह माह की बालिका के गुप्तांग में उंगली डालकर गंदी हरकत की।
अधिक ब्लीडिंग होने के कारण मासूम की हालत नाजुक है। बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बच्ची का इलाज चल रहा है।