क्रिप्टो करेंसी के नाम पर पर्यटन स्थल डलहौजी के 115 लोगों ने पैसा डबल करने के झांसे में लुटाए 1.30 करोड़, एसआईटी करेगी जांच

डलहौजी (चंबा): क्रिप्टो करेंसी मामले में पर्यटन स्थल डलहौजी में बड़ा खुलासा हुआ है। पैसा डबल करने के चक्कर में डलहौजी के लोगों ने एक करोड़ 30 लाख रुपये लुटा दिए हैं। पैसा डूबने की भनक लगते ही लोगों के पांव तले जमीन खिसक गई है। लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की है। शिकायत मिलने पर एसपी चंबा ने पुलिस महानिदेशालय की एसआईटी टीम को शिकायत भेज दी है।  क्रिप्टो करंसी के नाम पर पर्यटन स्थल डलहौजी के 115 लोगों ने एक करोड़ 30 लाख लुटाए हैं।

क्रिप्टो करंसी मामले की तफ्तीश के लिए पुलिस महानिदेशक ने डीआईजी की अगुवाई में एसआईटी टीम का गठन किया है। इतना ही नहीं, प्रदेशभर के पुलिस कप्तानों को निर्देश जारी किए गए हैं कि क्रिप्टो करंसी की शिकायतों को जांच के लिए उनके पास भेजा जाए। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने पुष्टि की है। बताया कि पर्यटन स्थल डलहौजी के 115 लोगों ने शिकायत सौंपी है। शिकायत को एसआईटी टीम को भेज दिया गया है।

क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में मुख्य आरोपी सुभाष को विदेश से लाने की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। हिमाचल और पंजाब पुलिस ने इस बारे में विदेश मंत्रालय से पत्राचार शुरू कर दिया है। आरोपी की लोकेशन दुबई में मिली है। हिमाचल के अलावा पंजाब पुलिस को भी इसकी तलाश है। अब तक क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में दो आरोपी हेमराज और सुखदेव को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों आरोपी 21 अक्तूबर से न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं। पुलिस एसआईटी का मानना है कि पूछताछ के दौरान कई और नाम सामने आए हैं। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुख्ता सबूत मिलने के बाद इनकी गिरफ्तारी होगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.