घर के बगल में खड़ी कच्ची दीवार ढहने से मासूम बच्ची की मलबे में दबकर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की रामनगर कोतवाली क्षेत्र के बिछलखा गांव में बुधवार सुबह कच्ची दीवार ढहने से पांच साल के मासूम की मौत हो गई जबकि उसकी चार साल की बहन घायल हो गई। उसे गंभीर हालत में केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है।
बिछलखा गांव निवासी रामकिशोर मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। इनके चार बच्चे रोली, रामस्वरूप उर्फ अमन , राधा व चार माह का रमन है। गांव में इनका एक कमरे का पक्का मकान है जबकि मकान के बगल में कच्चे मकान की एक दीवार खड़ी थी।
बुधवार सुबह करीब आठ बजे रामकिशोर मजदूरी करने के लिए निकल गया था। अमन व राधा घर के बाहर खेल रहे थे जबकि रोली चार माह के बच्चे को गोद में लेकर दरवाजे पर बैठी थी। इसी दौरान मकान के बगल खड़ी कच्ची दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। अमन व राधा दीवार के मलबे में दब गए। हादसे में रोली व करन बाल-बाल बच गए।
दीवार गिरते ही रोली की चीख निकल पड़ी। तेज आवाज सुनकर रामकिशोर की पत्नी कमला देवी बाहर पहुंची तो सन्न रह गई। चीख पुकार के बीच मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दीवार का मलबा हटाया तो अमन व राधा गंभीर रुप से घायल पड़े मिले। दोनों को आननफानन सीएचसी रामनगर ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने अमन को मृत घोषित कर दिया।