खाद्य मंत्रालय ने चीनी कारोबार से जुड़े हितधारकों को दी चेतावनी, चीनी स्टॉक की मंगलवार तक देनी होगी जानकारी, नहीं तो लगेगा जुर्माना
नई दिल्ली: सरकार ने चीनी कारोबार से जुड़े सभी हितधारकों को 17 अक्तूबर यानी मंगलवार तक खाद्य मंत्रालय की वेबसाइट पर अपने स्टॉक का खुलासा करने की अंतिम चेतावनी दी है। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे कारोबारियों पर जुर्माना और प्रतिबंध लग सकता है।
खाद्य मंत्रालय ने 23 सितंबर को सभी चीनी हितधारकों को आदेश दिया था कि वे उसकी वेबसाइट पर साप्ताहिक रूप से अपने स्टॉक की स्थिति बताएं। मंत्रालय ने पाया कि चीनी व्यापार व भंडारण से जुड़े कई हितधारकों ने अब भी चीनी स्टॉक प्रबंधन प्रणाली पर खुद को पंजीकृत नहीं किया है। चीनी हितधारकों में थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता, बड़े खुदरा विक्रेता और प्रसंस्करण करने वाले शामिल हैं।