गोरखपुर में सीएम योगी आज करेंगे ज्ञान डेयरी प्लांट का उद्घाटन, 300 लोगों को मिलेगा प्रत्यक्ष रोजगार
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपराह्न तीन बजे गीडा में लगे ज्ञान डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इस प्लांट में हर दिन पांच लाख लीटर दूध की खपत होगी। मुख्यमंत्री प्लांट का उद्घाटन करने के बाद वहीं एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे
भीटी रावत के पास ज्ञान डेयरी का प्लांट लगा है। इस प्लांट में दूध व दूध से बने अन्य प्रोडक्ट बनेंगे। अत्याधुनिक ऑटोमेटिक मशीनों वाले प्लांट में करीब 300 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इसके अलावा गोरखपुर-बस्ती मंडल के करीब एक लाख पशुपालकों को भी अपना दूध बेचने के लिए नया मार्केट उपलब्ध होगा।
इस प्लांट का उद्घाटन सोमवार को अपराह्न तीन बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसके लिए तीन दिन से परिसर में तैयारियां चल रही हैं। सीईओ गीडा अनुज मलिक ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।