मतदाता बनाने का 27 अक्टूबर से शुरू होगा विशेष अभियान, 18-19 वर्ष के युवाओं पर रहेगा खास फोकस
लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता बनाने के लिए 27 अक्टूबर से शुरू हो रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में खासकर 18-19 आयु वर्ग के युवाओं पर सर्वाधिक फोकस करने के निर्देश दिए हैं।
सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने के लिए दिशा-निर्देश भेजे गए हैं।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्थित शैक्षणिक संस्थानों के इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब के साथ नियमित बैठक करेंगे और उन्हें मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया व आवेदन दाखिल करने की समय सीमा के बारे में जागरूक करेंगे।
शैक्षणिक संस्थानों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। युवाओं को वोटर सर्विस पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए आनलाइन मतदाता बनने के लिए आवेदन करना बताया जाए। शैक्षणिक संस्थानों से प्राप्त ऐसे सभी फार्म का संस्थानवार डाटा संरक्षित किया जाएगा, जिससे पात्र मतदाताओं के सापेक्ष पंजीकरण के प्रतिशत का विश्लेषण करने में मदद मिलेगी।