नमामि गंगे ने इस्राइल के समर्थन में गंगा द्वार पर की गई विशेष गंगा आरती, विश्व शांति की कामना की गई
वाराणसी: इस्राइल हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच नमामि गंगे टीम ने काशी विश्वनाथ धाम स्थित गंगा द्वारा से इस्राइल के समर्थन में विशेष गंगा आरती की। गंगा द्वार पर गंगा आरती के दौरान सदस्यों ने भारत-इस्राइल का झंडा लेकर इस्राइल का समर्थन किया। गंगा आरती में शामिल लोगों ने विश्व शांति की कामना की औऱ इस्राइल में मरने वाले लोगों के लिए मां गंगा से मोक्ष की कामना की।
गंगा आरती के दौरान इस्राइल में फिर से सुख और समृद्धि कायम होने की भी प्रार्थना की गई । पीएम मोदी और नेतन्याहू की तस्वीर लेकर संदेश दिया गया कि भारत इस्राइल के साथ है।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि भारत ने पीएम मोदी के नेतृत्व में वसुधैव कुटुंबकम् , शांति और भाईचारे का संदेश दिया है। भारत इस्राइल के साथ मिलकर आतंकवाद के जड़-मूल से विनाश को संकल्पित है। कहा कि मां गंगा की आरती उतार कर हमने वैश्विक शांति के लिए प्रार्थना की है। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला , महानगर सहसंयोजक सारिका गुप्ता, संजय गुप्ता, सुमन, अनीता, राजकुमार आदि शामिल रहे