सचिवालय के सभी 93 विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए लागू हुआ नियम, एक नवंबर से बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराना हुआ अनिवार्य, हाजिरी नहीं लगाई तो कटेगा वेतन
लखनऊ। सचिवालय के सभी 93 विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों ने एक नवंबर से बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज न कराई तो उनका वेतन काटा जाएगा। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बायोमीट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही वेतन बनाए जाने के निर्देश जारी किए हैं।
15 जुलाई 2019 से बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था लागू है, लेकिन कोरोना महामारी के समय रजिस्टर पर हाजिरी दर्ज करने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई। स्थिति सामान्य होने पर दोबारा बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने के आदेश कर्मचारियों व अधिकारियों को दिए गए। फिर भी तमाम विभागों में रजिस्टर पर ही उपस्थिति दर्ज हो रही है।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने इस स्थिति पर सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि नवंबर महीने का वेतन बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही बनाया जाएगा। ऐसे अधिकारी व कर्मचारी जो बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं करेंगे उनका वेतन काटा जाएगा। लोगों के खिलाफ अब सख्त एक्शन लिया जाएगा, इसलिए सभी विभाग इस पर काम करें
मुख्य सचिव ने कहा कि सभी विभाग इसकी समीक्षा करें और इसे प्रभावी ढंग से लागू करने का इंतजाम करें। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को इसकी समय रहते सूचना दी जाए और शत-प्रतिशत बायोमेट्रिक उपस्थिति ही दर्ज कराई जाए।