तेज धमाके के साथ वाहनों में हवा भरने वाली कंप्रेशर मशीन फटने से दो बहनें हुयी घायल
कानपुर। जूही संत रविदास नगर में गुरुवार शाम घर पर वाहनों में हवा भरने वाली कंप्रेशर मशीन तेज धमाके के साथ फट गई। हादसे में दो बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
संत रविदास नगर निवासी राधादेवी ने बताया कि बेटा आलोक मार्बल की दुकान में काम करता है। आलोक ने घर के पास वाहनों का पंचर बनाने और हवा भरने के लिए ठेले पर कंप्रेशर मशीन रखवाया था, जिसे इलाके का गणेश उर्फ लकी देखता था।
गुरुवार शाम लकी कंप्रेशर में हवा भरने के लिए उसे आलोक के घर ले गया और बिजली से उसे चालू कर दिया था। लकी घर के बाहर ही घूमने लगा। कुछ देर बाद तेज धमाके के साथ के साथ कंप्रेशर मशीन फट गई, जिससे बेटी दिशा और सोनी गंभीर रूप से घायल हो गईं। जूही थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों को एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जांच की जा रही है।