वर्ल्ड कप मैच में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे पांच लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार , होटल में बैठकर कर रहे थे संचालन
उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजगंज पुलिस ने वर्ल्ड कप के मैच में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 6800 सौ रुपये, कार, 8 मोबाइल फोन, टैबलेट व अन्य सामान बरामद किया गया। इन्हें एक होटल से पकड़ा गया।
डीसीपी सूरज राय ने बताया कि वर्ल्ड कप में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले सटोरियों को पकड़ने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम और सर्विलांस टीम बनाई गई है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए वह लोकेशन बदलते रहते हैं। ताजगंज पुलिस ने पुरानी मंडी चौराहे के पास होटल में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे शाहगंज थाना क्षेत्र के अतुल भाटिया, अरुण सिंह, अभिजीत सिंह, अनिल कुमार चाहर और ताजगंज के कुआं खेड़ा निवासी सौरभ यादव को गिरफ्तार किया है
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पिछले 10 महीने से होटल में रहकर ऑन लाइन सट्टा लगा रहे हैं। जुआ भी कराते हैं। बचत में होटल संचालक का हिस्सा बराबर होता है। सचिन शर्मा लोगों को होटल में बुलाकर सट्टा करवाता है।