बागपत में  अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर हाईवे पर लगाया जाम, बनाई मानव श्रृंखला

बागपत: हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर बागपत जनपद में अधिवक्ताओं ने बुधवार को हड़ताल रखी। जिसके बाद नारेबाजी करते हुए दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर पहुंचे और जाम लगाकर वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बैंच की मांग पूरी करने की मांग की। वहीं मेरठ में अधिवक्ताओं ने बेगमपुल पर मानव श्रृंखला बनाई

हाईकोर्ट बैंच स्थापना संघर्ष समिति के आह्वान पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकुमार तोमर और महामंत्री कपिल कुमार के नेतृत्व में कचहरी परिसर से जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट के सामने दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर पहुंचे और जाम लगाकर बैठ गए।

जिला बार के एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद की दूरी 700 किमी है। इससे वादकारियों को त्वरित और सस्ता सुलभ न्याय नहीं मिल पाता है। वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बैंच के लिए 22 जिलों के अधिवक्ता 40 साल से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन इस पर सरकारों ने कोई ध्यान नहीं दिया है।

उन्होंने कहा कि बैंच की मांग को लेकर आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्रपाल शर्मा, प्रशांत त्यागी, अरुण चौहान, विजय चौधरी, देवेंद्र आर्य समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.