ट्रक की चपेट में आने से स्कूली छात्र की मौके पर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
आजमगढ़ के देवगॉव कोतवाली के कंजहित बाजार के पास नेशनल हाईवे पर गुरुवार की सुबह ट्रक की चपेट में आकर साइकिल सवार छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। आई कार्ड से मृतक की पहचान हुई। लोगो ने दौड़ा कर ट्रक की पकड़ लिया है।
सुबह लगभग आठ बजे साइकिल सवार एक छात्र स्कूल जा रहा था। वह नेशनल हाईवे 233 पर देवगॉव कोतवाली अंतर्गत कंजहित बाजार के पास ही पहुचा था कि ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। छात्र के आईडी कार्ड के आधार पर उसकी पहचान वी कुमार गौतम निवासी कंजहित के रूप में हुई। वो डीपीएस इंग्लिश स्कूल का छात्र था और घटना के समय स्कूल जा रहा था। सूचना पर पहुची पुलिस ने परिजनों को घटना से अवगत कराने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने दौड़ा कर ट्रक को पकड़ लिया। जिसे पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है।