उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज 2022 के असफल अभ्यर्थियों को भी मिलेगी नौकरी, अचयनित अभ्यर्थियों से आयोग ने मांगी जानकारी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) पीसीएस परीक्षा की तरह उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा में साक्षात्कार तक पहुंचने के बाद अचयनित मेधावी अभ्यर्थियों को भी निजी संस्थानों में रोजगार उपलब्ध कराएगा। इसके लिए आयोग ने पीसीएस जे-2022 के इच्छुक अचयनित अभ्यर्थियों से आवश्यक सूचनाएं मांगीं हैं।

अभ्यर्थियों को 20 नवंबर 2023 तक अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से आयोग की ईमेल आईडी nsmun22@gmail.com पर अपने प्रार्थनापत्र प्रेषित करने हैं। इसके तहत अभ्यर्थियों को पीसीएस-जे 2022 में अपना अनुक्रमांक, साक्षात्कार तिथि, नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि, लिंग, शैक्षिक अर्हताएं (स्नातक/विधि स्नातक/परास्नातक/अन्य) और पत्राचार का पता व मोबाइल नंबर की जानकारी देनी है।

आयोग ने पीसीएस जे परीक्षा-2022 का परिणाम 30 अगस्त 2023 को घोषित किया था। पीसीएस जे के 303 पदों पर भर्ती के लिए 16 से 28 अगस्त तक चले इंटरव्यू में 959 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इंटरव्यू में अभ्यर्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति थी। आयोग ने 302 पदों पर अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया था, जबकि 657 अभ्यर्थी सफल नहीं हो सके थे। आयोग ने इन्हीं अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप पर सूचनाएं मांगीं हैं।

इससे पूर्व आयोग ने तीन अक्तूबर 2023 को पीसीएस-2022 के इंटरव्यू में असफल 270 अभ्यर्थियों की सूची जारी की है। इसके लिए आयोग ने पीसीएस-2022 के इंटरव्यू में असफल अभ्यर्थियों से 30 जुलाई 2023 तक आवेदन मांगे थे।

अब पीसीएस जे-2022 के साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अचयनित अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। आयोग की मंशा है कि ऐसे मेधावी अभ्यर्थी जो अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बार-बार पीसीएस जे जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं के साक्षात्कार में पहुंचते हैं, लेकिन अंतिम रूप से सफल नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे मेधावियों को निजी संस्थाओं में रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाए। अभ्यर्थियों के प्रार्थनापत्र प्राप्त होने के बाद आयोग निजी संस्थानों को अपनी सिफारिश भेजेगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.