दुर्गावती नदी में नहाते समय युवक का पैर फिसला नदी में हुआ लापता खोज बीन जारी
दुर्गावती कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत बहेरा गांव के समीप दुर्गावती नदी में नहाने के दौरान युवक हुआ लापता
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी व दुर्गावती पुलिस अंचलाधिकारी द्वारा एसडीआरएफ टीम ,स्थानीय लोगों द्वारा जाल बिछाकर खोजबीन जारी
मैरे गांव का रहने वाला है युवक मंटू कुमार पिता घनश्याम केवट जो अपने हीं गांव के कुछ युवकों के साथ नहाने के लिए आया हुआ था। तभी नदी में पैर फिसलने के कारण लापता हुआ युवक एसडीआरएफ टीम लगातार खोज बीन में जुटा ।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भाजपा पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह बीडीसी प्रतिनिधि जोगेंद्र राम चेहरिया पंचायत के मुखिया पति देवलाल चौधरी दुर्गावती बीडीसी श्यामलाल गुप्ता ने जानकारी देते बताया कि लगातार एसडीआरएफ टीम
टीम के द्वारा खोजबीन जारी है इसकी परिजनों को सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया!