केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध के खिलाफ सुप्रीम सुनवाई कल, पश्चिम बंगाल में लगी है रोक
पश्चिम बंगाल में ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध के खिलाफ फिल्म निर्माताओं की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 12 मई को सुनवाई करेगा। फिल्म निर्माताओं ने दावा किया कि प्रतिबंध से उन्हें हर दिन पैसों का भारी नुकसान हो रहा है।
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ के समक्ष फिल्म निर्माताओं की ओर से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने मामले का उल्लेख कर तत्काल सुनवाई की मांग की। साल्वे ने कहा, याचिका पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में प्रतिबंध को चुनौती देती है। पीठ ने कहा, हमने मंगलवार को फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से केरल हाईकोर्ट के इन्कार वाले आदेश के खिलाफ एक अन्य याचिका को 15 मई को सूचीबद्ध किया है। उसी दिन हम नई याचिका पर भी सुनवाई करेंगे। साल्वे ने कहा, हमें हर दिन पैसों का भारी नुकसान हो रहा है। इसके बाद पीठ मामले पर शुक्रवार को सुनवाई करने को तैयार हो गई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घृणा और हिंसा की किसी भी घटना से बचने के लिए राज्य में 8 मई को फिल्म के प्रदर्शन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था।