प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 5800 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात, वैज्ञानिक प्रगति एक्सपो का भी होगा आगाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  प्रगति मैदान में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2023 के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधित 5,800 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री कई परियाजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

इस आयोजन से राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के 25वें वर्ष के उत्सव की शुरुआत होगी। उत्सव समारोह 11 से 14 मई तक आयोजित किया जाएगा।

पीएमओ के मुताबिक देश में वैज्ञानिक संस्थानों को मजबूत करना प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है। इस दौरान जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी, उनमें लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल वेव ऑब्जर्वेटरी- इंडिया (लिगो-इंडिया), ओडिशा में होमी भाभा कैंसर अस्पताल व अनुसंधान केंद्र और मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल अस्पताल का प्लेटिनम जुबली ब्लॉक शामिल हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.