तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीन दोस्तों को मारी टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर
यूपी के बहराइच के रामगांव थाना क्षेत्र में बहराइच – नानपारा मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक दोस्त को मेडिकल कालेज ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है। हादसे की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया। मेडिकल कालेज में भारी भीड़ जमा हो गई।
कोतवाली नानपारा के ग्राम पंचायत कल्लन खान निवासी अरमान अपने दो दोस्तो शोएब व शादाब के साथ किसी काम के सिलसिले में बाइक से बहराइच आया था। जहां से वापस लौटते बहराइच – नानपारा मार्ग पर देर शाम रामगांव थाना क्षेत्र में झांसा बनवारी के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवारो को रौंद दिया। जिसमें शादाब व सोएब की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने एंबुलेस को फोन कर गंभीर रूप से घायल अरमान को इलाज के लिए मेडिकल भेजवाया। जहां एमरजेसी में तैनात डॉक्टर ने उसे भी ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। हादसे की सूचना से मौके पर कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। इस दौरान मेडिकल कालेज में अफरातफरी का माहौल रहा। थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बताया की मृतकों के शवों का पंचनामा भरा जा रहा है। हादसा करने वाले वाहन की जांच की जा रही है।