कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी चार दिवसीय दौरे पर पहुंची अमेठी, लोगों से किया जनसंवाद
अमेठी: केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी चार दिवसीय दौरे पर सोमवार की सुबह अमेठी पहुंच गई हैं। केंद्रीय मंत्री ने मुंशीगंज में रूककर लोगों से संवाद किया। पिछले दौरे में आई समस्याओं के बाबत स्थानीय लोगों से बातचीत की।
इसके बाद स्थानीय सांसद टीकरमाफी के लिए रवाना हो गईं। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि स्थानीय सांसद सोमवार को संग्रामपुर के टीकरमाफी में जनसंवाद विकास यात्रा में शामिल होंगी।
भादर ब्लॉक परिसर, भावापुर, रतापुर, सोनारी में जन संवाद विकास यात्रा में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री सीधे रामगंज पहुंचेगी। यहां पर लोगों से संवाद करने के बाद आधा दर्जन अन्य गांवों में विकास यात्रा के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद स्थानीय सांसद एचएएल गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी। 22 फरवरी तक केंद्रीय मंत्री का जिले में प्रवास का कार्यक्रम है।