सब रजिस्ट्रार ऑफिस में भीषण आग लगने से दस्तावेज जलकर हुए खाक, विभाग बोला- चोरों ने दिया अंजाम

यूपी के चित्रकूट जिले में बुधवार सुबह सब रजिस्ट्रार विभाग, कर्वी के कार्यालय में भीषण आग लग गई। इस हादसे में अधिकांशतः दस्तावे जलकर खाक हो गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक चोर हाथ साफ करने आए थे, लेकिन कुछ न मिलने से चोरों ने दफ्तर में आग लगा दी।

घटना में कंप्यूटर कक्ष जलकर खाक हो गया है। चोर लैपटॉप, कैमरा, डीवीआर इत्यादि उपकरण लेकर फरार हो गए हैं। मौके पर पहुंची दमकल आग पर काबू पाने में जुटी हुई है।  शहर कोतवाली अंतर्गत पुरानी कोतवाली में रजिस्ट्री विभाग संचालित हो रहा था।

जिला मुख्यालय के पुरानी कोतवाली परिसर में स्थित इस विभाग में जिलेभर के भूमि का रिकॉर्ड है। इस भवन से पुरानी कोतवाली को खाली कराया जा चुका है, सिर्फ रजिस्ट्री विभाग ही संचालित है। इसको भी जल्द खाली कराया जाना था। ऐसे में कई लोगों ने आग लगने की घटना पर संदेह जताया है।

कुछ राजनैतिक दल के लोगों ने भू माफियाओं पर शंका जताई है। इस मामले में अभी तक सब रजिस्टार का पता नहीं चल पाया है, वह मौके पर नहीं आए हैं। अधिकारियों को यह सूचना विभाग के कुछ कर्मचारियों ने दी है। इस मामले में एसडीमए ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। दोषियों पर कार्रवाई होगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.