गूगल और एनपीसीआई के बीच समझौता,अब यूपीआई से विदेश में भी भुगतान होगा संभव

नई दिल्ली: अब आप यूपीआई के जरिये विदेश में भी भुगतान किया जा सकेगा। इसके लिए गूगल इंडिया डिजिटल सर्विसेज और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की सहयोगी कंपनी एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने एक समझौता किया है। इसके तहत विदेश जाने वाले भारतीय यात्री देश के बाहर भी गूगल पे का इस्तेमाल कर भुगतान कर सकेंगे। इस नए समझौते के बाद नकदी ले जाने और अंतरराष्ट्रीय भुगतान गेटवे की मदद लेने की जरूरत नहीं होगी

समझौते के बाद एनआईपीएल के सीईओ रितेश शुक्ला ने कहा, यह रणनीतिक साझेदारी न केवल भारतीय यात्रियों के लिए विदेशी लेनदेन को सरल बनाएगी बल्कि हमें एक सफल डिजिटल भुगतान प्रणाली के संचालन की विशेषज्ञता को अन्य देशों में विस्तारित करने में भी मदद करेगी। इस समझौते के बाद वैश्विक स्तर पर यूपीआई की उपस्थिति मजबूत होगी। विदेशी व्यापारियों को उन भारतीय ग्राहकों तक पहुंच मिलेगी तो ग्राहकों को अब डिजिटल भुगतान करने के लिए केवल विदेशी मुद्रा और क्रेडिट या विदेशी मुद्रा कार्ड पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

समझौते के बाद गूगल पे ने बयान जारी कर बताया कि समझौते के तीन प्रमुख उद्देश्य हैं। सबसे पहले यह भारत के बाहर यात्रियों के लिए यूपीआई भुगतान को व्यापक बनाएगा, इससे लोग विदेश में आसानी से लेनदेन कर सकेंगे। दूसरा, अन्य देशों में यूपीआई जैसी डिजिटल भुगतान प्रणाली स्थापित करने में भी मदद मिलेगी, जो निर्बाध वित्तीय लेनदेन के लिए एक मॉडल प्रदान करेगा। तीसरा, यूपीआई के बुनियादी ढांचे का उपयोग करके देशों के बीच पैसे भेजने की प्रक्रिया को आसान बनाने पर ध्यान केंद्रित करना है। इससे सीमा पार वित्तीय लेनदेन आसान हो जाएगा।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.